देववाणी एप

देववाणी एप संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों तक ई-कन्टेंट की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आईसीटी का एक अनुप्रयोग है। इसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षण हेतु एप के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कन्टेंट की पहुंच सुनिश्चित करना जिससे विद्यार्थी जब चाहे, जितना चाहे अध्ययन कर सकें ।

DOWNLOAD NOW

01

ई-कंटेन्ट

देववाणी एप में कक्षा एवं विषय अनुसार विभिन्न प्रकार के ई-कंटेंट्स जैसे, वीडियोज, ऑनलाइन टेस्ट्स, पीडीएफ आदि उपलब्ध कराई गई है।

02

एप पंजीयन

देववाणी एप पर संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के पंजीयन हेतु आसान सिंगल क्लिक गूगल साइन इन सुविधा प्रदान की गई है।

03

स्व-मूल्यांकन

अधिगम के मूल्यांकन हेतु कक्षा, विषय और अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न वाले क्विज़ की सुविधा प्रदान की गई है । टेस्ट का रिव्यू भी किया जा सकता है ।

App
  • विद्यार्थी प्रोफाइल

    संभाग, जिला, ब्लॉक और विद्यालय के अनुसार विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रोफाइल का निर्माण एवं अद्यतन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

  • महत्वपूर्ण वेब लिंक्स

    देववाणी एप में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विभागीय एवं शैक्षिक वेबसाइट्स के लिंक प्रदान किए गए हैं ।

  • रियल टाइम नोटिफिकेशन

    महत्वपूर्ण सूचनाओं को विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेषित करने के लिए रियल टाइम नोटिफिकेशन/अलर्ट सुविधा प्रदान की गई है।

Users Reviews

Reviews of Devavni App Users after using the App.